एक अकेला आदमी Life Changing story in hindi .एक अकेला आदमी चाहे तो क्या नहीं कर सकता ,बस उसे अपनी ताक़त पहेचाननी है .हर बड़ा काम छोटे से ही शुरू होता है
मैक्सिको के एक बीच पर एक बुजुर्ग आदमी बैठा था । वहीं पर एक प्रवासी आदमी घूमने निकला था । उस प्रवासी ने देखा कि वह बुजुर्ग आदमी समुद्र के किनारे बैठकर स्टार फिश यानी मछली को अंदर समुद्र में रख रहा था । लाखों की संख्या में वह स्टार फिश भरती होने की वजह से बाहर आ गयी थी ।
तभी उस प्रवासी ने उस बुजुर्ग से कहा चाचा आप यह क्या कर रहे हो ? इतनी सारी स्टार फिश को आप कभी भी अंदर समुद्र में नही डाल सकोगे , इससे आपको क्या मिलेगा ?
उसकी यह बात सुनकर उस बुजुर्ग ने बड़े प्यार से कहा , " बेटा , इन स्टार फिश को अंदर रखने में मुझे कितनी खुशी मिल रही है तुम क्या जानो , यह खुशी तुम उन मछलियों के चहरे पर देख सकते हो जो में देख रहा हूँ ? "
दोस्तों, हमसब बदलाव तो चाहते है पर करना कुछ नहीं है, सबको सबकुछ चाहिए पर खोना कुछ नही है . ऐसे में अपना देश कैसे बदलेगा ? कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में एक शख्स आया था जिसने मुम्बई में समुद्र किनारे पर पड़े कचरे को साफ करने का बीड़ा उठाया , उसने सिर्फ यही सोचा कि कबतक में किसी और के सहारे रहूंगा , कभी तो हमें भी अपना फर्ज निभाना होगा ।
और धीरे धीरे करके उनके इस अभियान में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और वह काम जोरशोर से चल रहा है । गांधीजी ने जो काले गोरे का भेदभाव मिटाया था वो भी उन्होंने अकेले ही किया था । आप सोच रहे हो कि मैं अकेला हूँ कुछ नही कर सकता तो यह आपकी भूल है क्योंकि इतिहास गवाह है अकेले आदमी ने ही इतिहास रचा है ।
और धीरे धीरे करके उनके इस अभियान में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और वह काम जोरशोर से चल रहा है । गांधीजी ने जो काले गोरे का भेदभाव मिटाया था वो भी उन्होंने अकेले ही किया था । आप सोच रहे हो कि मैं अकेला हूँ कुछ नही कर सकता तो यह आपकी भूल है क्योंकि इतिहास गवाह है अकेले आदमी ने ही इतिहास रचा है ।